फिल्म बन्धु की आधिकारिक वेबसाइट, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार,भारत

वाराणसी

 

वाराणसी विश्व के सबसे प्राचीनतम समकालीन शहरों में से एक है जिसका वर्णन प्राचीन शास्त्रों में भी है। यह शहर पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित हिन्दू, जैन एवं बौध धर्म पालन कर्तव्यों के लिए एक धार्मिक पवित्र स्थल है

  • हिन्दू धर्म में यह माना जाता है कि यह तीर्थ स्थल पृथ्वी एवं स्वर्ग को जोड़ता है इसलिए यहाँ हर साल लाखो हिन्दू गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाने आते हैं।
  • साथ ही यह स्थान गंगा नदी (एक पवित्र नदी , काशी एक पवित्र शहर एवं भगवान शिव) की वजह से विश्व भर में काफी प्रख्यात है
  • यह हमेशा से शिक्षा, धर्म, दर्शन, योग, आयुर्वेद, ज्योतिष, संगीत, साहित्य और अध्यात्म के क्षेत्र में एक विख्यात सांस्कृतिक केंद्र रहा है।  
  • यहाँ के घाटों पर सायंकाल में होने वाली गंगा आरती का दृश्य भी अविस्मरणीय है
  • साथ ही यहाँ की बनारसी सिल्क साड़ियाँ एवं कालीन भी विश्व प्रसिद्ध हैं।
  • वास्तव में, यहाँ सुबह घाटों और मंदिरों में बिताया समय अनूठा एवं अविस्मरणीय है

 

नवीनतम स्वीकृत फ़िल्में
कोविड-19 अधिसूचना की छवि साइज:226 KB | भाषा :हिन्दी

उत्तर प्रदेश की फिल्म हस्तियां

आगंतुक