बरेली की बर्फी, 2017 की भारतीय रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो निकोलस बरारू के उपन्यास, “द इंग्रीडियंट्स ऑफ लव” पर आधारित है तथा अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित है। इसमें कृति सैनॉन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में तथा पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
निर्देशक : अश्विनी अय्यर तिवारी
निर्माता : विनीत जैन, रेनू रवि चोपड़ा
लेखक : नीतेश तिवारी, श्रेयस जैन
सितारे : कृति सैनन, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा तथा अन्य
रिलीज़ की तिथि : 18 अगस्त 2017